
दस साल की बालिका सहित यहां से रिपोर्ट हुए पॉजिटिव



बीकानेर। शहर में कोरोना का दंश थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज आज में 35 नये पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए है। इनमें पुराने क्षेत्रों के अलावा नये क्षेत्रों से भी कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे है। अभी अभी आएं रिपोर्ट में गंगाशहर की 53 वर्षीय महिला,रघुनाथसर कुंआ निवासी 36 वर्षीय महिला,रघुनासर कुंआ निवासी 10 वर्षीय बालिका,रघुनासर कुंआ 69 वर्षीय पुरूष,पूगल फांटा निवासी 54 वर्षीय पुरूष नये केस शामिल हेै। इसके अलावा 600 रिपोर्ट नेगेटिव आई है।




