जिले की युवा शक्ति ने आरएएस में फहराया बीकानेर का परचम,राईका समाज की बेटी भी चयनित

जिले की युवा शक्ति ने आरएएस में फहराया बीकानेर का परचम,राईका समाज की बेटी भी चयनित

बीकानेर। बीकानेर जिला भी शैक्षणिक हब बनने की ओर अग्रसर है। बात करें बोर्ड परिणाम की हो या गुरूवार को आएं आरएएस मुख्य परीक्षा के परिणाम की। बीकानेर के युवाओं ने जिले का नाम गौरवान्वित किया है। आरएएस मुख्य परीक्षा के परिणाम में राईका समाज की बेटी तथा चारणवाला गांव की बहू चंद्रकला राइका का चयन हुआ है। राईका समाज पिछड़ा समाज है तथा राजस्थान की सरकार ने इस जाति को एमबीसी केटेगरी में गुर्जर सहित पांच जातियों में जोड़कर इसको शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे का काम किया है। मुख्यत: इस जाति में बेटियां तो दूर बेटे भी बहुत ही कम शिक्षा से जुड़े हुए हैं इनका मुख्य व्यवसाय भेड़ बकरी तथा ऊंटपालन करना है। इस परीक्षा में चयन होकर चंद्रकला ने बता दिया कि बेटियां किसी से कम नहीं है। दिनेश राईका के बड़े भाई मोतीलाल राईका ने यह जानकारी दी। मोतीलाल राईका उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानते हैं।
श्रीडूंगरगढ़ से 6 जने आरएएस में चयनित
उधर श्रीडूंगरगढ़ तहसील से आरएएस मुख्य परीक्षा पास कर युवाओं ने इतिहास रचा है। इन 6 में 4 क्षेत्र के बेटे व 2 बेटियों ने ये गौरव हासिल किया है। इनमें से चारों युवक सरकारी नौकरियों में कार्यरत है इनमें एक संभागीय लेखाधिकारी पद पर,एक व्याख्याता,एक पटवारी व एक सीआरपीएफ में तैनात है। श्रीडूंगरगढ से सपना सोनी पुत्री ओमप्रकाश सोनी, दिव्या सोनी पुत्री राजेन्द्र सोनी, केन्द्रीय सरकार में संभागीय लेखाअधिकारी पद पर हिमाचल धर्मशाला में कार्यरत बेनीसर के सुरेन्द्र सिद्ध पुत्र मोहननाथ सिद्ध, लखासर में सरकारी व्याख्याता पद पर कार्यरत ठुकरियासर के बीरबल मोटसरा पुत्र मूलाराम मोटसरा, गांव मिंगसरिया से पटवारी पद पर कार्यरत यशवंत सिंह पुत्र श्रवणसिंह, तथा मिंगसरिया से ही सीआरपीएफ में कार्यरत मल्ले सिंह पुत्र बुद्धेसिंह ने यह सफलता अर्जित की है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |