
बीकानेर में कोरोना संक्रमण से 24 वीं मौत,महिला ने तोड़ा दम







बीकानेर। कोरोना का का कहर अब वृद्धों पर टूट रहा है। आज सुबह एक ओर कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। इसको मिलाकर तक कुल 24 संक्रमित इस रोग से अपनी जान गंवा चुके है। आपको बता दे कि इससे पहले देर रात एक 65 वर्षीय बर्जुग की मौत हो गई थी। इससे पहले बुधवार को 55 वर्षीय राजकुमारी एवं 65 वर्षीय इन्द्राणी की जयपुर में मौत हो चुकी है। बीकानेर में अब तक कोरोना से 24 मरीजों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 623 पहुंच गया है।
466 एक्टिव केस
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि जिले में अब तक 722 कोरोना रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं, जिनमें से अब 466 एक्टिव केस है। अब तक 257 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। डिस्चार्ज होने वालों में बीकानेर के 233, चूरू के 17, नागौर के तीन, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के दो-दो मरीज शामिल हैं। वहीं बीकानेर में कोरोना से 24, नागौर दो, श्रीगंगानगर, अजमेर व चूरू के एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।


