
ब्रेकिंग: बीकानेर रेलवे में कोरोना! अब असि. लोकोपायलट आया चपेट में, संक्रमण का बढ़ा खतरा






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आज सुबह जारी हुई रिपोर्ट में रेलवे वर्कशॉप का कर्मचारी चपेट में आने के बाद अब असिस्टेंट लोकोपायलट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ऐसे में संक्रमण की ैचैन आगे लम्बी निकल सकती है। जानकारी के अनुसार नोखा निवासी 32 वर्षीय असिस्टेंट लोकोपायलट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।


