Gold Silver

फिर बदला काउंसलिंग शेड्यूल, अब इस दिन तक होगा आवेदन

बीकानेर। राजस्थान प्री डीएलएड के दो वर्षीय कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली बीएसटीसी परीक्षा की काउंसलिंग शेड्यूल बदल दिया गयाा है. ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की गई ताजा अपडेट के मुताबिक राजस्थान बीकानेर ने प्री डीएलएड की ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, ऑप्शन चुनने और आवेदन की तारीखों में संशोधन किया है. नए शेड्यूल के मुताबिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं विकल्प चयन की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 26 जुलाई 2019 (रात 12 बजे तक) कर दी गयी है. काउंसिलिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवार 2019. पर पूरी डिटेल पढ़ सकते हैं.
उम्मीदवार 26 जुलाई 2019 तक उम्मीदवार अपनी एप्लीकेशन में सुधार भी कर सकते हैं. वहीं फस्र्ट काउंसलिंग का रिजल्ट 28 जुलाई को जाएगा. 28 जुलाई को पता चलेगा कि फस्र्ट काउंसलिंग के किस उम्मीदवार को कौन सा इंस्टीट्यूट आवंटित किया गया है. इसके बाद इंस्ट्टीयूट में अभ्यिर्थयों को शैक्षणिक दसतावेजों का सत्?यापन किया जाएगा. काउंसलिंग में नाम आने के बाद आवेदकों को प्री डीएलएड के दो वर्षीय कोर्स में दाखिला मिलेगा.गौरतलब है कि प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2019 का परिणाम (राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट 2019 ) 3 जुलाई को घोषित किया गया था. एग्?जाम में 80.47 प्रतिशत अंक के साथ प्रवीण कुमार ने टॉप किया था. प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2019 राज्य के सभी 33 जिलों के 2212 परीक्षा केन्द्रों पर गत 26 मई को आयोजित की गयी थी. परीक्षा में 7 लाख 51 हजार 127 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए और इनमें से 6 लाख 94 हजार 663 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था.

Join Whatsapp 26