Gold Silver

बीकानेर से खबर- सरकारी आदेश की हो रही है पालना, मृत्युभोज बंद करने की हुई पहल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा मृत्युभोज बंद करने के आदेश के बाद पाँचू गांव में एक परिवार ने मृत्युभोज बंद करने की पहल की है। एक जुलाई को गांव चुनाराम सियाग का निधन हो गया था आने वाली 11जुलाई को उनका मृत्युभोज होने वाला था लेकिन स्व चुनाराम सियाग के पांच बेटो ने तय किया है कि अब 11जुलाई को जो मृत्युभोज होने वाला था वो रद्द कर दिया है। रेखाराम सियाग ने जानकारी दी कि स्व चुनाराम के पांचों बेटे केसुराम, भानीराम, डालूराम, सोहनराम व लक्षमण राम ने तय किया कि ना तो मृत्युभोज करेंगे और ना ही ओढावणी लेंगे। सियाग परिवार की इस पहल पर सरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र चौधरी सहित गांव के लोगों ने प्रसंशा की।

Join Whatsapp 26