Gold Silver

बसों के संचालन पर लगे रोक, तो कम हो संक्रमण का खतरा

कोलायत। जिले में फैलरही कोरोना महामारी को देखते हुए अब कोलायत के व्यापारियों ने चिंता जताते हुए उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह देवल को बाज़ार सुबह 8 बजे से 2 बजे तक रखने का निर्णय को लेकर ज्ञापन सौंपा। व्यापार मण्डल के सदस्य प्रभु दयाल मूंधड़ा ने बताया कि जिन तरीके से बीकानेर शहर मे कोरोना महामारी फेल रही है औऱ जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण फेल रहा है और कोरोना महामारी को देखते हुए कोलायत में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में न केवल बसों के संचालन पर पाबंदी लगाई जाये साथ ही व्यापारियों द्वारा तय किया गया बाजार समय को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाये। इस दौरान चतुर्भुज पंचारिया,ललित रामावत,सुनील थालोड़,कन्हैयालाल उपाध्याय,अविनाश रँगा,योगेश सेवग,राजेन्द्र सोनी,नवलकिशोर गुप्ता, सुरेश बिश्नोई,खीयाराम सैन आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26