[t4b-ticker]

पूर्व महापौर मिले कलक्टर से,उठाई यह मांग

बीकानेर। बीकानेर के पूर्व महापौर मकसूद अहमद,डॉ मिर्जा हैदर बेग व अनवर अजमेरी ने जिला कलक्टर नमित मेहता से मुलाकात कर पदभार ग्रहण करने की शुभकामना दी। वहीं कफ्र्यू के दौरान मोहल्ले के अन्तर्गत चल रही किराणा की दुकान,आटा चक्की वगैरह की अनुमति प्रदान की करने की बात कही। इसके अलावा टंकियों से घर घर दूध सप्लाई करने वालों को सुबह व शाम को 6 से 9 बजे तक दूध की अनुमति देने की मांग की। मकसूद ने जिला कलक्टर द्वारा कफ्र्यू का निर्णय लेने पर धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

Join Whatsapp