
पॉलिटेक्निक शिक्षकों ने उठाई 7 वें वेतनमान की मांग, किया शांति पूर्ण प्रदर्शन





बीकानेर। राजस्थान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ बीकानेर इकाई संघठन के द्वारा राज्य सरकार से 7वें वेतनमान तुरंत लागू करने और 6वें वेतनमान की वेतन विसंगतियों को तुरंत दूर करने को लेकर महाविद्यालय परिसर में शांति पूर्ण तरीके से सामाजिक दुरी का ध्यान रखते हुए पोस्टर, बैनर और मांग पट्टियों पर मांगो के साथ प्रदर्शन किया गया । शिक्षक संघ बीकानेर के उपाध्यक्ष कपिल ज्याणी व सचिव हितेश सैनी ने बताया कि राज्य के 44 पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों के लगभग 1000 टीचर्स अभी भी सातवें वेतनमान से वंचित है। सरकार द्वारा तकनीकी शिक्षा के एक विभाग अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के कर्मचारियों के लिए सातवाँ वेतनमान लागू कर दिया गया किन्तु दुसरे विभाग पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के टीचर्स का सातवाँ वेतनमान आज तक लागू नही किया गया। उपाध्यक्ष कपिल ज्यानी ने बताया कि आज के प्रदर्शन में 7वां वेतनमान अधिकार है हमारा तुरंत लागू करे सरकार, शिक्षको की यही पुकार सातवाँ वेतनमान लागू करे सरकार, समानता का है अधिकार फिर सातवें वेतनमान से क्यूँ वंचित रखा सरकार, जैसी मांगो को लेकर सरकार तक अपनी मांग पहुँचाने का प्रयास किया गया । सचिव हितेश सैनी ने बताया कि राजस्थान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ केन्द्रीय इकाई के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. देवकरण सिंह रेवाड़ के आह्वान पर पुरे राज्य में उक्त मांगो को लेकर महाविद्यालयों से पोस्ट कार्ड अभियान, ईमेल अभियान, ट्विटर अभियान किये जा रहे है एवम् डाक के माध्यम से लिखित ज्ञापन मुख्यमंत्री,तकनीकी शिक्षा मंत्री,मुख्य सचिव,प्रमुख शासन सचिव तकनीकी शिक्षा शासन सचिवालय जयपुर को पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षकों की 7वेतनमान और 6वें वेतनमान की वेतन संबंधित विसंगतियों से लगातार अवगत करवाया जा रहा है । साथ ही इन्ही अभियानों के तहत कल राज्य के समस्त महाविद्यालयों से ट्विटर अभियान चलाया जायेगा जिसमें मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, तकनीकी शिक्षा मंत्री आदि को मांगो को लेकर ट्विट किया जायेगा ।


