[t4b-ticker]

नोखा व्यापारियों की अनूठी पहल,बाजार खोलने का तय किया समय

बीकानेर। जिले में नोखा कस्बे के व्यापारियों ने बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण हुए अनूठी पहल की है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों नोखा एडीएम रमेशदेव को एक ज्ञापन सौंपकर व्यापार मंडल ने बाजार खोलने व बंद करने का समय तय किया है। व्यापारी मनीष मोदी ने बताया कि कल सुबह 9 बजे से 2 बजे तक बाजार खुला रहेगा। जिसकी जानकारी व्यापारियों को कस्बे में ध्वनि विस्तारक से माध्यम से लोगों को जानकारी दी जाएगी। तय समय के बाद खुली दुकानों पर प्रशासन समझाईश करके बंद करवायेगा।

Join Whatsapp