[t4b-ticker]

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 10 मौत, 659 नये पॉजिटिव आए सामने

बीकानेर। प्रदेश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 10 मौतें हो चुकी हैं। वहीं 659 नए पॉजीटिव मामले मिले हैं। इन पॉजीटिव के साथ ही आंकड़ा बाइस हजार को पार करते हुए 22064 पहुंच गया हैं। अब तक प्रदेश में कोरोन से 482 मौत हो चुकी हैं। आज सबसे ज्यादा जोधपुर में 143 नये पॉजिटिव मिले हैं। वहीं अलवर में भी 126 नये पॉजिटिव मरीज के साथ कोरोना का विस्फोट हुआ हैं।

Join Whatsapp