
बीकानेर से खबर- बाथरूम में युवक की मौत, पढि़ए पूरी खबर





– रुणिया बड़ा बास के युवक का हुआ पोस्टमार्टम
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र के रुणिया बड़ा बास का एक युवक जो पांच छ दिन पहले ही यूपी के बिजनोर जिले की चांदपुर तहसील के साहू गांव की फैक्ट्री में अपने साथियों के साथ काम के लिए गया था। उसकी सोमवार को फैक्ट्री के बाथरूम में गिरने से मौत हो गई थी। फैक्ट्री मालिक द्वारा एम्बुलेंस से युवक के शव को गाँव भिजवाया।
दूसरे साथियों को भी दो अन्य गाडिय़ों से साथ मे भेजा,मंगलवार दोपहर को युवक के साथी व परिजन नापासर थाने पहुंचे और पोस्टमार्टम करवाने व मुकदमा दर्ज करने हेतु अर्जी दी।
थानाधिकारी संदीप पुनिया ने बताया कि मृतक युवक रुणिया बड़ा बास के पूरबचन्द मेघवाल के शव को नापासर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाकर कोविड सेम्पल लिया गया है,जिसकी रिपोर्ट बुधवार को नेगेटिव आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई,पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।

