[t4b-ticker]

प्रतियोगी परीक्षा दे रहे अभियार्थियों के लिये अभिप्रेरणा एप्प बनेगा सारथी

अब घर बैठे एप्प के जरिये करें भरपूर तैयारी
बीकानेर। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर व्यास कॉलोनी स्थित अभिप्रेरणा कोचिंग संस्थान की ओर से विद्यार्थियों के लिए अभिप्रेरणा एक तैयार किया गया है। इसके माध्यम से विद्यार्थी अब आरएएस,रीट,पटवार,स्कूल व्याख्याता,पुलिस,एसएससी,बैंक,बीएसटीसी,पीटीईटी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी घर बैठे ही कर सकेंगे एक गुरुवार को लांच होगा। संस्थान निदेशक यशपाल सिंह शेखावत के अनुसार अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस एप्प के माध्यम से विद्यार्थियों को सुपर वीडियो क्वालिटी के साथ लाइव कक्षाएं पीडीएफ नोट्स टॉपिक अनुसार टेस्ट सीरीज उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे विद्यार्थी लॉकडाउन में और कोरोना को ध्यान में रखते हुए घर बैठकर ही प्रदेश के शिक्षाविदों से रोजाना लाइव कक्षाएं ले सकेंगे। लाइव कक्षाओं के लिए डॉ अशोक स्वामी,डॉक्टर मंगल सर,डॉ कुलदीप सिंह शेखावत,डॉ विजय सियाग,डॉ महेश लोहिया,सब इंस्पेक्टर होशियार सिंह,शेरू दान चारण,नेवी ऑफिसर वेद प्रकाश मिश्रा,मनोज शर्मा,डेविड सर का मार्गदर्शन विद्यार्थियों को मिलेगा। इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर व एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। रीट के विद्यार्थियों के लिए यह तैयारी करने का सुनहरा मौका है। कोरोना महामारी की वजह से जो अर्थव्यवस्था चौपट हुई है। उसी को ध्यान में रखते हुए संस्थान निदेशक शेखावत सर ने बताया कि सभी जोर शोर से तैयारी करें और अपना भविष्य उज्जवल करें एप की लॉन्चिंग गुरुवार प्रात: 11:15 की जाएगी। उसके बाद लॉन्चिंग के अवसर पर निदेशकने बताया कि सभी विद्यार्थियों को 80 परसेंट तक की छूट दी जा रही है। सभी इस मौके का फायदा उठाएं और अधिक से अधिक संख्या में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करें।

App Link-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.fel.goe

टेलीग्राम लिंक नोट्स व पीडीएफ के लिए
https://t.me/abhipreranabkn

यू ट्यूब चैनल के लिए लिंक
https://www.youtube.com/channel/UCnIeDBsbPsBASSZM_FgNk1A

facebook page

https://www.facebook.com/abhiprernaclassesbikaner/

और कोई दूसरी जानकारी के लिए इस नंबर पर वॉट्सएप करे-
9929975863

Join Whatsapp