[t4b-ticker]

एम्बुलेंसकर्मी दिखाते है पुलिस की धौंस

बीकानेर। जहां कोरोना पॉजिटिव पहले से परेशान है वहीं दूसरी तरफ एम्बुलेंसकर्मियों के दुव्र्यव्हार से परेशान भी है। इसको लेकर मुकेश कुमार स्वामी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एल.मीणा को शिकायत की है कि भानीजी की बाड़ी स्वामियों की गली नत्थुसर बास में पॉजिटिव आये रोगियों के परिवार के साथ एम्बुलेंसकर्मियों ने दुव्र्यव्यहार किया। कर्मियों ने कहा चुपचाप चलों नहीं तो नयाशहर थाने को बुलाते है पुलिस की धमकी देते दिखाई दिए। एक तरफ जहां पॉजिटिव मरीज पहले से ही परेशान है ऊपर से इस तरह के व्यवहार से मरीज परेशान हो जाता है। स्वामी ने बताया कि एम्बुलेंसकर्मियों के रात दिन काम करते करते परेशान हो गये उससे अब ये रोगियों व परिजनों को प्रताडि़त करते है। उन्होंने कहा कि इस बात की शिकायत कलेक्टर को की जायेगी।

Join Whatsapp