
अब डूंगरगढ़ में फूटा कोरोना बम,इतने आएं पॉजिटिव





बीकानेर। बीकानेर में शहर के बाद अब गांवों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अभी अभी आई रिपोर्ट में 23 रिपोर्ट में सर्वोधिक श्रीडूंगरगढ़ के बताएं जा रहे है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अब आई रिपोर्ट में 14 जने श्रीडूंगरगढ़ के है। जबकि 9 शहरी क्षेत्र के बताएं जा रहे है।वहीं बीकानेर के 39 वर्षीय पुरूष जीयोनी में काम करने वाला कार्मिक,24 वर्षीय युवति सादुंलगंज की,21 वर्षीय युवक मुक्ता प्रसाद,पूगल रोड़ के 35 वर्षीय पुरूष,24 वर्षीय पुरूष बंगलानगर,27 वर्षीय पुरूष बंगलानगर,44 वर्षीय पुरूष रथखाना कॉलोनी,59 वर्षीय पुरूष न्यू रेलवे कॉलोनी,21 वर्षीय युवक मेडिकल कॉलेज के पास के शामिल है। इसको मिलाकर अब आंकड़ा 661 हो गये है। श्रीडूंगरगढ़ में कोरोना विस्फोट होने के बाद चिकित्सा विभाग इन संक्रमितों के घर पहुंच रहा है और इनको क्वारेंटाइन करने में जुट गया है। विदित रहे कि ये सभी संक्रमित हिसार में हुई एक शादी में गत 29 जून को शामिल हुए थे। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ श्रीमोहन जोशी ने बताया कि इन सभी लोगो को पहले से ही होम क्वारेंटाइन कर दिया गया था और शहरवासियों को डरने के बजाय सावधानी रखने की आवश्यक्ता है। बीकानेर जिले में इस रिपोर्ट में कुल 23 लोग संक्रमित आए है।

