Gold Silver

काम किया और जाते- जाते ले गया दाने

बीकानेर। जिले के नोखा तहसील में फैक्ट्री से चोरी किया गया माल बेचने गये युवक को माल सहित पकड़ा। जानकारी के अनुसार प्रीतम सिंह पुत्र राधेश्याम कटला चौक निवासी ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि मेरी फैक्ट्री रिको इंट्रस्टीज एरिया में मारुती उद्योग के नाम से है। जिसमें मूंगफली के दाने निकालने का कार्य किया जाता है। कभी कभी फैक्ट्री में स्वरुपदेसर निवासी हुक्माराम मजूदरी करने आता रहता है। दो दिन पहले व शाम के समय फैक्ट्री में कार्य करने आया कार्य करके चला गया साथ में मूंगफली के दाने भी चोरी कर ले गया। जब में बाजार गया तो मुझे जानकारी मिली कि मेरी फैक्ट्री से मूंगफली के दाने चोरी हो गये ये जानकारी राजू पंचारिया व लक्ष्मीचंद एवं गोविन्द चारण ने दी उन्होने बताया कि हुक्माराम आपकी फैक्ट्री से मूंगफली के दाने चोरी करके लाया है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरु की।

Join Whatsapp 26