कोरोना काल में 129 नगर निकायों में चुनाव करवाने की कवायद शुरु

कोरोना काल में 129 नगर निकायों में चुनाव करवाने की कवायद शुरु

जयपुर। राज्य सभा चुनाव के बाद अब 129 शहरी निकायों में चुनाव भी कोरना संकटकाल में ही करवाए जाने की कवायद जोर पकड़ रही है। राज्य निर्वाचन आयोग इस दिशा में जोर-शोर से तैय्यारियाँ करने में जुट गया है। इसी सिलसिले में आयोग ने 10 जुलाई को सरकार के विभिन्न विभागों की बैठक बुलाई है। बैठक में ये सामने आएगा कि सरकारी मशीनरी कोरोना के फैलते संक्रमण के बीच भी चुनाव करवाने को लेकर कितनी तैयार है। माना जा रहा है कि इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद ही चुनाव के आयोजन को लेकर बना सस्पेंस ख़त्म हो सकेगा।
बैठक में तस्वीर साफ़ हो पाएगी कि कोरोना के फैलते संक्रमण में भी निकाय चुनाव करवाने हैं या नहीं। यदि सहमति बनती है तो आयोग की ओर से कभी भी चुनाव सम्बंधित क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जायेगी।
ज्जान्कारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग की विभिन विभागों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक 10 जुलाई को दोपहर तीन बजे बुलाई गई है। इस बैठक में आयोग सभी विभागों से चुनाव सम्बन्धी सुझाव लेगा। इसी बैठक में चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी । दरअसल, ये पहली बार है जब नगर निकायों के चुनाव कोरोना संकटकाल के दौरान करवाए जा रहे हैं। ऐसे में सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ख़ास इंतज़ाम किये जाने हैं।
बनी हुई है असमंजस की स्थिति राज्य निर्वाचन आयोग की तैय्यारियों के बीच निकाय चुनाव के आयोजन को लेकर आखिरी समय तक सस्पेंस रह सकता है। दरअसल, प्रदेश भरे में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इस वैश्विक महामारी से संक्रमित होने वालों और जान गंवाने वालों का आंकडा थम नहीं रहा है। स्वास्थ विशेषज्ञों ने भी माना है कि अगस्त माह में भी कोरोना अटैक जारी रहेगा। ऐसे में निकाय चुनाव के आयोजन संपन्न होगा या नहीं, ये चर्चा का विषय बना हुआ है।
गौरतलब है कि प्रदेश के 129 नगर निकायों का कार्यकाल अगस्त महीने में समाप्त हो रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इन नगर निकायों के लिए जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम भी पूरा कर लिया है। इसके तहत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने और संशोधन करने कार्य पूरा हो चुका है। आयोग ने दावे एवं आक्षेपों के निस्तारण की अवधि 10 जुलाई तय की है। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 20 जुलाई को किया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |