
तीन आएं पॉजिटिव पीबीएम की देन,एक की हो चुकी है मौत





बीकानेर। शहर में बढ़ते प्रकोप के चलते एक बार फिर पीबीएम कोरोना संक्रमण का कारण बना है। बताया जा रहा है आज आएं तीन पॉजिटिव पीबीएम में भर्ती बताएं जा रहे। यहीं से कोरोना की चपेट से आएं है। ये पॉजीटिव सर्वोदय बस्ती,पंडित धर्म कांटा व नत्थूसर बास क्षेत्र के है। जिनका सोमवार को कोरोना सैंपल लिया गया जो कि मंगलवार सुबह पॉजीटिव रिपोर्ट हुआ है। आपको बता दे कि इन तीनों में से एक की मौत चुकी है। आज सुबह जिस महिला की मौत हुई है। उसकी रिपोर्ट आज ही आई है। यह तीनों डी वार्ड में भर्ती रहे। अब दो अन्य को कोविड सेन्टर में भेजा जा रहा है। इनको मिलाकर अब कुल 551 जने कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। जबकि 20 जनों की मौत हो चुकी है।
पूर्व में भी आ चुके है संक्रमित
जानकारी में रहे कि पूर्व में भी कोरोना संक्रमण का पीबीएम बड़ा कारण बनता जा रहा है। इससे पहले भी कई भर्ती रोगी पीबीएम के संक्रमण के चलते कोरोना संक्रमित हुए। इसके अलावा पीबीएम के कार्मिक,चिकित्सक,पैरामेडिकल स्टाफ व संविदाकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके है।

