[t4b-ticker]

राजस्थान में आज सुबह मिले 234 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 मरीजों की हुई मौत

जयपुर। प्रदेशभर में अनलॉक 2.0 में लगातार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । मंगलवार सुबह भी प्रदेश में 234 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 20922 हो गई वहीं अब-तक 465 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है ।
आज सुबह आई रिपोर्ट में सबसे अधिक जोधपुर में 57 , अलवर में 36, नागौर में 34, बीकानेर में 29, जयपुर में 22, सिरोही में 19, जालोर में 9, बाड़मेर में 8, कोटा में 5, गंगानगर में 3, भीलवाड़ा,चूरू, झुंझुनूं, सीकर,उदयपुर में 2-2 और जैसलमेर में एक संक्रमित मरीज मिला । ये आंकड़े सोमवार रात 9 तक है।

Join Whatsapp