
बीकानेर से खबर : मालिक नहीं आया छुड़वाने तब स्टेट GST टीम ने की नीलामी



बीकानेर। स्टेट जीएसटीम टीम द्वारा आज नोखा में नीलामी की गई। दरअसल नवंबर में मूंगफली दाने के ट्रक को जब्त किया गया। तब से लेकर अब तक मालिक छुड़वाने के लिए नहीं आया। ऐसे में आज जयपुर से एडिशनल कमिश्नर सुधीर शर्मा, बीकानेर एडिशनल कमिश्नर रजनीकांत पण्डया व अधिकारी सुनील रिणवा की मॉनिटरिंग में नीलामी की गई। नीलामी प्रक्रिया से 23 लाख का राजस्व आया। बताया जाता है कि इस नीलामी प्रक्रिया में 9 व्यापारियों ने भाग लिया था।




