इस तारीख को होंगे पंचायत चुनाव

इस तारीख को होंगे पंचायत चुनाव

 

पंचायती राज का पर्व 16 जनवरी से राजस्थान में घोषित*_चुनाव_2020_की_घोषणा
जयपुर। प्रदेश में 33 जिला परिषदों के लिए जिला प्रमुख और 9 हजार से ज्यादा पंचायतों के सरपंच के लिए चुनाव होने हैं। ये चुनाव तीन चरणों में होंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को कार्यक्रम की घोषण करते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त रामलुभाया ने पत्रकारों को बताया कि प्रथम चरण का मतदान 16 जनवरी, द्वितीय चरण 22 जनवरी तथा तृतीय चरण का मतदान 30 जनवरी को होगा।

उन्होंने बताया कि मतगणना 5 फरवरी को जिला मुख्यालय पर होगी। पंच और सरपंच चुनाव की प्रथम चरण मतदान 18 जनवरी, द्वितीय चरण 24 जनवरी को तथा तृतीय चरण का मतदान 1 फरवरी को होगी।

मतदान सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होंगे तथा इस बाद मतगणना शुरू होगी। रामलुभाया ने बताया कि जिला प्रमुख और प्रधान के चुनाव 7 फरवरी को होंगे। उप जिला प्रमुख और उप प्रधान के चुनाव 8 फरवरी को होंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |