[t4b-ticker]

राजस्थान में अब तक 20164 संक्रमित मृतकों की संख्या 456 हो गई है।

जयपुर। राजस्थान में रविवार को रात 8:30 बजे तक कोरोना वायरस के 632 नए मामले सामने आए और 9 मौतें हुईं हैं। कुल मामलों की संख्या 20,164 है और 456 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 3,780 है। इस तरह देश मे कोविड से संक्रमितों की संख्या 6,97,413 है, जिसमें से 4,24,433 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 19,693 मौत हो चुकी है।
इस समय 2,53,287 एक्टिव केस हैं।

Join Whatsapp