
ब्रेकिंग: बीकानेर संभाग में दो और आए पॉजिटिव , जानिए ट्रैवल हिस्ट्री




बीकानेर। हनुमानगढ़ ज़िले में 2 कोरोना पोजीटिव केस और आए हैं। एक जंक्शन की दुर्गा कॉलोनी और दूसरा माणकसर से है। दुर्गा कॉलोनी के वार्ड नं 11 का 40 वर्षीय युवक की ट्रेवल हिस्ट्री चंडीगढ़ से लौटने की है। माणकसर के 42 वर्षीय युवक के दिल्ली से लौटने की ट्रेवल हिस्ट्री है।




