Gold Silver

बीकानेर- जैन कॉलेज के पास दो गुटों में भिड़ंत, परस्पर मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में बस को आगे लगाने के चक्कर में दो बसों के लोगों में मारपीट की घटना प्रकाश में आई है। गंगाशहर थाना पुलिस दोनों पक्षों के लोगों ने क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाए हैं। पहला मुकदमा बस कंडक्टर नागौर निवासी प्रेमसुख विश्रोई ने 10 नामजद सहित 10-15 अन्य के खिलाफ करवाया है। परिवादी ने बताया है कि 19 जुलाई को दोपहर सवा तीन बजे वह उर्मुल सर्किल से नोखा के लिए बस लेकर निकला। इसी दौरान गंगाशहर जैन कॉलेज के पास बस खड़ी की तभी अन्य बस वाले ने अपनी बस उसके आगे लगा दी। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने बस के अन्दर घुसकर परिवादी से मारपीट की तथा साढ़े चार हजार रूपये छीन लिए।

पुलिस ने मामले में भंवरलाल, भिंयाराम, रुपाराम, मनीराम, मगन, राजू सहित 10-15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं क्रॉस मुकदमा दर्ज करवाते हुए नोखा के भामटसर निसासी मदनलाल जाट ने पुलिस को बताया है कि जैन कॉलेज के पास आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ मारपीट की। उसने बताया है कि वह लोकपरिवहन की बस में जोधपुर के लिए रवाना हुआ था। इसी दौरान आरोपियों ने मारपीट करते हुए एक लाख रूपये व सोने की चेन छीन ली। मामले में रामनिवास मंडा, सुभाष मंडा, राधेश्याम मंडा, मनोज मंडा, कपिल मंडा, पवन मंडा, रामचंद्र विश्रोई रासीसर, जगदीश भादू रोड़ा, प्रेमसुख अलाय, अशोक पूनिया व 10-15 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एचसी सहीराम कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26