
रोजगार से वंचितों को राशन किट बांट की सहायता





बीकानेर। कोरोना के दौर में अपने रोजगारों से वंचित होने वाले एवं जरूरतमंद परिवारों की सहायता हेतु आज बीकानेर के भाजपा युवा नेता ऋ षि मोहन जोशी ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की अनुशंसा पर सराहनीय कदम उठाते हुए सुखे राशन की तीन सौ किट का वितरण किया। जोशी ने बताया कि यह प्रयास उनके लिए है जो समय की इस विकट परिस्थिति में अपने रोजगारों को सुचारू रूप से ना करने के कारण जीविकोपार्जन हेतु असमर्थ है। जोशी ने आग्रह किया कि सभी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और अनावश्यक कार्यो के लिए घर से बाहर न जाए। इस कार्यक्रम में ऋ षिमोहन जोशी के साथ मदन गोपाल पुरोहित,प्रदेश सचिव राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसाय समिति,सनु पुरोहित,पूर्व भाजपा एस सी मोर्चा जिलाध्यक्ष जगदीश सोलंकी,शिक्षक पवन कुमार जोशी,कीनिया महाराज,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक थानवी,प्रांतकार्य समिति सदस्य एबीवीपी गौरी शंकर जोशी,भाजपा युवा नेता कृशान्त पारीक,मनमत आचार्य,मनीष गज्जाणी,आनंद किराडू,दीपक पुरोहित आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

