
बीकानेर में बिजली चोरी कराने वाला गिरोह सक्रिय





बिजली चोरी करने का नया तरीका पकडा, पुलिस को मामला सौंपा
बीकानेर। शहर में ऐसा गिरोह सक्रिय है जो चालू लाइन में भी आर्मेड केबिल काटकर लोगों को बिजली चोरी करा रहा है। शहर में विद्युत आपूर्ति कर रही बीकेईएसएल ने ऐसे कई मामले पकडे हैं। अब इन मामलों को पुलिस को सौंप दिया गया है। बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि कम्पनी ने शहर में अच्छी गुणवत्ता की बिजली आपूर्ति करने के लिए एक बडा निवेश किया है लेकिन कुछ लोग नए-नए तरीकों से बिजली चोरी कर रहे हैं। शहर में बिजली चालू रहते हुए आर्मेड केबिल को काटकर बिजली चोरी कराने वाला एक गिरोह सक्रिय है। चालू लाइन में कट लगाकर आम व्यक्ति बिजली चोरी नहीं कर सकता है। यह काम बिजली के मामलों का अनुभवी व्यक्ति ही कर सकता है। कम्पनी की सतर्कता टीम ने गत 26 जून को डिवीजन 4 के सांसियों के मौहल्ला में अचानक जांच की तो वहां कई जगह आर्मेड केबिल कटी मिली। चार मकानों में केबिल को काटकर बिजली चोरी पकडे जाने पर चार लोगों के खिलाफ वीसीआर भरी गई। इसके बाद कम्पनी ने कटी केबिल को बदल कर नई आर्मेड केबिल लगा दी। गत 2 जुलाई को सांसियों के मौहल्ले में बिजली बन्द की शिकायत मिली तो क्षेत्र के कनिष्ठ अभियन्ता को मौके पर भेजा गया। उन्होंने वहां देखा कि नई लगाई गई आर्मेड केबिल क्षतिग्रस्त है और बिजली चालू है। केबिल में कट लगने से वहां की बिजली आपूर्ति बन्द हो गई थी। बाद में पुलिस के सहयोग से सांसियों के मौहल्ले के बिजली बहाल की गई।
भट्टाचार्य ने बताया कि शहर में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो चालू लाइन में भी आर्मेड केबिल को भी काटकर बिजली चोरी कराने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली चालू रहते हुए केबिल में कट लगाना मानव जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है, इससे कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है। इस बारे में पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करना राजस्थान विद्युत अधिनियम के तहत न केवल अपराध है बल्कि सामाजिक बुराई है। इससे ईमानदार उपभोक्ता भी प्रभावित होते हैं।


