
कोविड को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं:मेहता





बीकानेर। शहर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण निश्चित रूप से चिंता का विषय है। हालात पर काबू पाने के लिये टीम वर्क के साथ काम किया जाएगा और जहां कही कुछ समस्याएं आ रही है। उस पर क्रि यान्विति की जाएगी। यह बात बीकानेर के नये जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। मेहता ने कहा कि बीकानेर में भी कोविड को लेकर बेहतर काम हुआ है। उसको आगे बढ़ाते हुए ओर बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर वैसे तो सरकार की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन भी आमजन में इसके प्रति ओर जागरूकता पैदा करने के लिये आमजन का समझाइश करेगा। उन्होंने कहा कि शहर में जितने भी कोविड सेंटर बने हुए उनका निरीक्षण किया जायेगा तथा पॉजिटिव मरीजों के इलाज में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जायेगी। व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि व्यक्ति को अस्पताल में ये नहीं लगे की वह कोई गंभीर बीमार से पीडि़त है। शहर में जिस जगह पॉजिटिव मरीज आये है उन जगहों पर कफ्र्यू लगा हुआ है तो उस की पूरी पालना होनी चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो कार्यवाही की जायेगी।
सुधारेंगे पीबीएम के भी हालात
कोविड सेन्टरों व पीबीएम अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर गंभीरता दिखाते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि ऐसे विकट समय में कोविड मरीज को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो उसको सुधारा जा एगा। यहीं नहीं पीबीएम के संबंध में आ रही शिकायतों पर भी गौर किया जाएगा तथा पीबीएम में व्यवस्थाओं को सुधारा जाएगा।
कोविड के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं,नहीं बख्शे जाएंगे कार्मिक-अधिकारी
मेहता ने कहा कि कोविड के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई कार्मिक-अधिकारी यदि किसी आयोजन में आते जाते है और उनमें 50 से ज्यादा लोगों की तादात हो। अगर उसकी सूचना अधिकारी-कार्मिक प्रशासन को नहीं देते है और ऐसे कार्यक्रमों में शिरकत करते है तो ऐसे अधिकारी-कार्मिक के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मेहता ने कहा कि सोशल मीडिया पर रोगियों के नाम उजागर जैसी घटनाओं को रोका जाएगा।


