
बीकानेर में अय्याशी करनी पड़ी महंगी, लोगों ने जमकर की धुनाई, मौत के मुंह से बचा लाई पुलिस






– नोखा पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में अय्यासी करनी दो युवकों को बहुत भारी पड़ी। दरअसल मामला यह है कि दो युवक गांव की दो लड़कियों को कैम्पर में डालकर ले गए, जिसकी भनक ग्रामीणों को लगते ही ग्रामीणों ने कैम्पर गाड़ी का पीछा कर दबोच लिया। जहां केम्पर गाड़ी में सवार दोनों युवकों की भंयकर धुनाई कर दी। घटना की सूचना पर मौके पर नोखा पुलिस पहुंची और मौत के मुंह से दो युवकों को बचा लाई। इसके बाद जख्मी दो युवकों को नोखा अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में पीडि़त लड़कियों के भाई ने दावा गांव के दो युवक दुर्जनसिंह व मनीष कवलिसर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने इन दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 366 के, 376/511, 354, 34 भादस व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला अय्यासी का है, फिलहाल नोखा पुलिस दोनों घायल युवकों को नोखा के बागड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नोखा पुलिस थाने के एच.एम. तुलसीराम से मिली जानकारी के अनुसार दिनदहाड़े दावा गांव के दो युवक दुर्जनसिंह व मनीष कवलिसर से दो लड़कियों को गाड़ी में डाल कर सेंगाल की ओर ले भागे। इसका पता लगते ही लोगों ने पीछा कर युवकों को दबोच लिया। इस संबंध में लड़कियों के भाई ने मामला दर्ज कराया है। फिलहाल मामले की तहकीकात में जुटे हुए है।


