
ब्रेकिंग: जोस मोहन को भेजा जोधपुर, प्रफुल्ल कुमार होंगे बीकानेर के नए आईजी



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आई.ए.एस. के बाद अब आईपीएस की तबादला सूची भी जारी कर दी गई है। 66 आईपीएएस अफसरों के तबादले किए है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किये है। बीकानेर आईजी जोस मोहन को जोधपुर भेजा गया है व अब बीकानेर के नए आईजी प्रफुल्ल कुमार होंगे।




