Gold Silver

निकाय चुनाव तक रिया केजरीवाल के तबादले पर रोक

बीकानेर। प्रदेश में गुरूवार देर रात को किये आईएएस तबादलों की सूची में पांच अधिकारियों को निकाय चुनाव को देखते हुए रोक लगा दी है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने एक आदेश निकालकर बीकानेर एसडीएम रिया केजरीवाल को देशनोक निकाय चुनाव के लिये निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा रतनगढ़ उपखंड अधिकारी डॉ गौरव सोनी को रतनगढ़,उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा टीना डाबी को भीलवाड़ा,भीलवाड़ा के बदनौर उपखंड अधिकारी अतहर आमिर उल शफी खान को आसीन्द,उपखंड अधिकारी मलसीर झून्झुनू अमित यादव को मंडावा तथा उपखंड अधिकारी अजमेर अर्तिका शुल्का को अजमेर निकाय चुनाव के लिये अधिकारी लगाते हुए इनके स्थानान्तरण पर रोक लगाई है।

Join Whatsapp 26