
बीकानेर स्टेशन पर मिला युवक का शव, फैली सनसनी






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर आज सुबह डिब्रूगढ़-आसाम ट्रेन के एसी कोच में युवक का शव मिला। जिससे मौके पर एकबारगी सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को पीबीएम अस्पताल परिसर स्थित मोर्चरी में रखवाया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त उसकी पेंट की जेब में रखी रेलवे टिकट से हुई है। आरक्षित कोच की इस टिकट में उसका नाम आजम अली निवासी हापुड़, उत्तर प्रदेश है। बताया जा रहा है कि वह यहां काम के लिए आया हुआ था। जीआरपी ने उसके पास से मिले नम्बरों के आधार पर उसके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। परिजनों के यहां पहुंचने के बाद ही शवका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है और शव पीबीएम अस्पताल परिसर स्थित मोर्चरी में रखा है।


