
गांव में कुए के पास मिला शव






बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र के सूंई गांव में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला, जिससे ग्रामीणों में भय हो गया। ग्रामीणों ने शव की सूचना महाजन पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर महाजन सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया।महाजन पुलिस के अनुसार सूंई गांव में 45 वर्षीय व्यक्ति कुएं के पास मृत मिला। यह व्यक्ति चूरू जिले के जयसिंहदेसर का रहने वाला था। यहां उसकी जमीन है। उक्त व्यक्ति शराब का आदी बताया जा रहा है। उक्त व्यक्ति की मौत कैसे हुई, इसके बारे में कुछ कहां नहीं जा सकता। आशंका है कि अत्यधिक शराब का सेवन करने से इसकी मौत हुई होगी। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस इसकी मौत को लेकर ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों में शव मिलने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है।


