
ब्रेकिंग – मेहता होंगे बीकानेर के नए जिला कलक्टर






नमित मेहता होंगे बीकानेर के नए जिला कलक्टर
प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
बीकानेर। देर रात्रि को आई.ए.एस की तबादला सूची जारी हुई है। बीकानेर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम का स्थानान्तरण हो गया है। अब बीकानेर के नए जिला कलक्टर नमित मेहता होंगे।
इससे पहले मेहता सब डिवीजन अधिकारी नॉर्थ बीकानेर, सब डिवीजन अधिकारी ब्यावर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी चितौड़गढ़ व कर विभाग जयपुर में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर रहे चुके हैं। 34 साल के युवा कलेक्टर मेहता का गृह जिला जोधपुर हैं। इसके साथ ही मेहता ने सीए, सीएस, एम. कॉम व इंस्टीट्यूट आॅफ कॉस्ट एंड वर्क्स एकाउंट्स से कॉस्ट एकाउंट में इंटर पास की है।


