
ब्रेकिंग: प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9 मौत, 350 नए पॉजिटिव केस






राजस्थान में कोरोना मीटर !
खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर। प्रदेश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में ९ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई व 350 नए केस सामने आए है। देश में अब तक संक्रमितों की संख्या 18662 पहुंच गई है वहीं मरने वालों का आंकड़ा 430 हो गया है। प्रदेश मे अब 3284 मामले ही एक्टिव बचे है।


