Gold Silver

बीकानेर के कोने-कोने में पहुंचा कोरोना, आधा बाजार बंद, अब ठेले वाले भी स्वैच्छिक रखेंगे काम बंद

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के कोने-कोने में कोरोना पहुंच चुका है। पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 365 जा पहुंचा है। यह आंकड़ा अनलॉक प्रक्रिया के बाद बढ़ता जा रहा है। अब शहर पूरी तरह से कोरोना की जद में आ चुका है। कोरोना संकट गहराने के साथ ही कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका वाले आधे बाजर को बंद कर दिया गया है। इस बीच 5 जुलाई से 12 जुलाई तक स्वैच्छा से राजीव गांधी मार्ग के समस्त ठेले वाले अपना काम बंद रखेंगे। इस संबंध में आज राजीव गांधी मार्ग ठेला गाड़ा यूनियन अध्यक्ष बृजमोहन व्यास ने ऐलान किया है।

Join Whatsapp 26