
रोटरी आध्या ने नेत्र चिकित्सालय पी बी एम में भेंट की 8 स्टील बेंचे






बीकानेर । सामाजिक सेवा कार्यो से ओतप्रोत महिला संस्था रोटरी आध्या ने कल अपना नया कार्यकाल शुरू करने के साथ ही नेत्र चिकित्सालय में एक लाख रुपये की लागत से स्टील बेंचे स्थापित की।क्लब सचिव डॉ. रजनी हर्ष ने जानकारी देते हुये बताया कि क्लब अध्यक्ष रोटे. शिल्पा कुमावत के नेतृत्व में रोटरी प्रान्तपाल राजेश जी चुरा ने स्टील बेंचों का फ़ीता काट कर उद्घघाटन किया।कार्यक्रम में अस्पताल के नेत्र विभाग की ॥.ह्र.ष्ठ. डॉ मंजु कोचर व डॉ. मुरली मनोहर जाखड़ा के साथ रोटे. सुनील गुप्ता सहायक प्रान्तपाल व दानदाता श्रीराम अग्रवाल ,श्री चम्पालाल गेदर की उपस्थिति में हुआ।प्रान्तपाल राजेश चुरा ने महिला शक्ति को प्रणाम करते हुये आध्या के इस सेवा प्रकल्प को आज की विश्व महामारी को देखते हुये, मरीजो व् उनके परिजनों हितार्थ महत्वपूर्ण बताया। नेत्र चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सक डॉ. मुरली मनोहर ने भी बीकानेर आध्या की महिलाओं के कार्य हेतु प्रशंसा करते हुये साधुवाद दिया। क्लब अध्यक्ष श्रीमती शिल्पा कुमावत ने उपस्थित अतिथियो,चिकित्सकों व जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि रोटरी आध्या की महिलाओं ने सदैव ही अपनी घरेलू जिम्मेदारियों के साथ सामाजिक सेवा कार्यो में भी अपना स्थान सर्वोच्च रखा है जिसका जीवंत उदाहरण यह कि आज रोटरी क्लब आध्या को बीकानेर मै ही नही अपितु रोटरी डिस्ट्रीक्ट3053 के सभी क्लब में विशेष स्थान मिलता है। इस कार्यक्रम मै रोटे.अनन्त शर्मा के साथ अनेको डॉक्टर्स उपस्थित रहे साथ ही क्लब से निशिता सुराणा , उर्मिला बजाज, विनीता शर्मा,डॉ रजनी हर्ष उपस्थित रहे।


