
मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाते ही कोरोना वायरस खत्म होने का दावा






नई दिल्ली। कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए इसकी वैक्सीन बनाए जाने पर लगातार काम चल रहा हैं मगर जब तक इसका सटीक इलाज नहीं मिल जाता है, तब तक बचाव ही इसका कारगर उपाय है। कोरोना से बचे रहने के लिए बाजार में कई तरह के मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध हैं। इसी बीच मार्केट में एक खास सैनिटाइजर लाने की तैयारी है जो एक डिजिटल डिवाइस है। वैज्ञानिकों का दावा है कि ये वायरस को मारने में कारगर साबित होगा। इसका नाम है। इसे दक्षिण कोरिया की एक कंपनी ने तैयार किया है। कंपनी के मुताबिक इस डिवाइस की मदद से स्मार्टफोन की फ्लैश लाइट के जरिए बैक्टीरिया को मारा जा सकता है। यह डिवाइस आप अपने फोन में लगा सकते हैं। इससे मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाते ही ये अल्ट्रा वॉयलेट लाइट में तब्दील हो जाएंगी। इस डिवाइस में एक क्लिप है जिसकी मदद से इसे फोन के पीछे फ्लैश लाइट पर लगाना जा सकेगा। इसके बाद फ्लैश लाइट को ऑन करते ही लाइट को उस जगह 10 सेकेंड के लिए फोकस करना जहां के वायरस आप मारना चाहते हो। जैसे-हाथ को सैनिटाइज करने के लिए हाथों पर फ्लैश लाइट दिखाएं। कंपनी ने अभी इस डिवाइस को मार्केट में लांच नहीं किया है। मगर जल्द ही इसे पेश करेगी। की कीमत 25 डॉलर्स यानी करीब 1,887 रुपए रखी जा सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसमें 207 से 222 नैनोमीटर वेवलेंथ की अल्ट्रा वॉयलेट लाइट का इस्तेमाल किया गया है जिससे कोई नुकसान नहीं होगा। कंपनी का कहना है कि ङ्करुश्वहृ क्लिनिकली प्रमाणित है और यह परीक्षण में सफल हुआ है। यह प्रति दिन 50 बार हाथों को वायरस मुक्त कर सकता है।


