
योग से कोरोना को भगाने की सकारात्क पहल,बीकानेर के युवा मरीजों का भगा रहे डर,देखे विडियो





बीकानेर। जहां कोरोना से एक ओर पूरा विश्व जंग लड़ रहा है और लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर बीकानेर के कोविड सेन्टर में बीकानेर के युवाओं ने सकारात्मक पहल करते हुए संक्रमित जनों के मनोबल का बढ़ाने का काम कर रहे है। बीकानेर के पीबीएम स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी गोविंद पुरोहित व वैदिक योग गुरु भवानी बिस्सा और उनकी टीम कुछ ऐसा ही करती नजर आयी । इन युवको ने कोविड़ केयर सेंटर में भर्ती सभी मरीजों का मनोबल बढ़ाने,उनके सवस्थ स्वास्थ्य के लिए योगा अभ्यास करवाया गया। योग के माध्यम से कोरोना से जल्दी ठीक होने के योग के टिप्स बताये ओर सभी मरीजों को उनकी रोग प्रतिरोधक छमता बढ़ाने के उपाय बताये। योग गुरु भवानी बिस्सा ओर राष्टीय खिलाड़ी गोविंद पुरोहित ने सभी देशवासियो को सन्देश दिया की आप घर बैठे प्रतिदिन योगा करे ताकि आप स्वस्थ रह सके क्योंकि योगा करने से शरीर स्वस्थ रहेगा और स्वस्थ शरीर से कोई भी व्यक्ति संक्रमित होने से बचा जा सकता है ।
https://youtu.be/I8iHRhMbtFk
सेंटर में रह रहे 80 संक्रमित लोगों को योग करवाया । योग गुरु भवानी बिस्सा ने बताया कि योग करने से मरीजो में रोग का डर दूर हो रहा है साथ ही उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है ओर निराश मरीजों में स्वस्थ होने की उम्मीद जग रही है । योग गुरु भवानी बिस्सा ने बताया कि राष्ट्रीय बेडमिंटन खिलाड़ी गोविंद पुरोहित,बालमुकुंद पुरोहित कोविद सेंटर में योग करवा रहे है । गौरतलब है कि ये सभी व्यक्ति कोरोना पॉजिटव है और पीबीएम अस्पताल में इलाज करवा रहे है । युवाओं को इस नई पहल से कोरोना सेंटर में रह रहे मरीजो को चिंता कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।


