बीकानेर से खबर- मृत अवस्था में मिला बुजुर्ग, मोर्चरी में रखवाया शव

बीकानेर से खबर- मृत अवस्था में मिला बुजुर्ग, मोर्चरी में रखवाया शव

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देशनोक -जेगला फांटे के पास बनी प्याऊ में बुधवार रात को लगभग आठ बजे एक व्यक्ति मृतावस्था में मिला।व्यक्ति की वेश-भूषा से व्यक्ति बाबा लगता है।मृत बाबा का शव देशनोक सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है।
हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश मूंड से मिली जानकारी के अनुसार बाबा के पास से मिले आधार कार्ड (8148 1979 0799) से पहचान सामने आई है।आधार कार्ड के अनुसार बाबा का नाम-पता रामगोपाल पुत्र मातूराम निवासी केसरीसिंहपुर वार्ड 15 जिला श्री गंगानगर है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |