
बीकानेर : स्टेशनरी की दुकान पर हमला, युवक घायल, बीकानेर रेफर, पढि़ए पूरी खबर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की सर्वाधिक व्यस्त गलियों में शामिल पंचायत समिति एवं उपखण्ड कार्यालय के बीच की गली में बुधवार शाम उस समय सनसनी फेल गई जब वहां पर एक व्यक्ति ने एक युवक पर दिन दहाडे चाकु से वार कर दिया। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि पंचायत समिति की दुकानों में अपनी स्टेशनरी की दुकान करने वाले गांव उदरासर के शिशपाल गोदारा पर उसी के गांव के युवक प्रभुदयाल गोदारा ने बुधवार शाम करीब 6.45 बजे चाकू से हमला कर दिया। हमले में शिशपाल के हाथ एवं पेट में चोटें आई है। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया है। इस संबध में खबर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |