
बुधवार को 13 पॉजिटिव आएं इन क्षेत्रों के, देखे लिस्ट






बीकानेर। शहर में बुधवार को आई दो अलग अलग रिपोर्ट में 13 नये पॉजिटिव केस सामने आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार वहीं दूसरी रिपोर्ट में आएं तीन रिपोर्ट में इसमें एक पाबू चौक,एक पाबूबारी और एक व्यापारियों के मोहल्ले का है। इससे पहले वाली रिपोर्ट में एम पी कॉलोनी 14 के निवासी 50 वर्षीय प्रौढ,पुरानी गिन्नाणी निवासी 42 वर्षीय पुरूष,गोपेश्वर बस्ती निवासी 45 वर्षीय पुरूष,12 वर्षीय बालिका,नत्थूसर गेट निवासी 35 वर्षीय महिला,बड़ा गणेश मंदिर के सामने 41 वर्षीय पुरूष,बारह गुवाड़ 26 वर्षीय महिला,ईदगाह बारी निवासी 51 वर्षीय पुरूष,47 वर्षीय महिला तथा गीतारामायण पाठशाल निवासी 14 वर्षीय बालक शामिल है। इसमें एक पिचका वाला भी शामिल है।


