
अब इन इलाकों से आएं पॉजिटिव






बीकानेर। जिले में अब कोरोना पैर पसारने लग गया है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार आज दिन में दो रिपोर्टों में कुल 7 पॉजिटिव मामले आएं है। अभी अभी आई रिपोर्ट में 4 नये पॉजिटिव इन इलाको से आएं है। इनमें न्यू लाईन चोपड़ा स्कूल निवासी 19 वर्षीय युवक,लेडी एल्गिन स्कूल निवासी 46 पुरूष,लूणकरणसर निवासी 21 वर्षीय युवक,पवनपुरी निवासी 52 वर्षीय पुरूष पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है।


