
बीकानेर : वो चिखते रहे, चिल्लाते रहे लेकिन…. , जानिए पूरा मामला






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र के एक घर के चौगान में सोये मां-बाप-बेटे के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 323, 341 व 34 आईपीसी के तहत दर्ज इस मामले की जांच एचसी सुरजाराम कर रहे हैं।
नापासर थाना क्षेत्र के राणीसर निवासी जगदीश जाट ने पुलिस को बताया है कि गुरूवार रात वो लोग घर पर सोये हुए थे। तभी उसके चाचा ओमप्रकाश, सहीराम व रामनारायण घर में घुस आए मारपीट करने लगे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की है।


