खान विभाग में व्यापक तबादले,दो अधिकारियों को किया एपीओ

खान विभाग में व्यापक तबादले,दो अधिकारियों को किया एपीओ

जयपुर। खान विभाग में व्यापक स्तर पर फेरबदल किया गया है। साथ ही दो अधिकारियों को एपीओ किया गया है तथा एक को पदस्थापित किया। 14 अधिकारियों का तबादला किया।
3 अधिकारियों को किया APO
खान विभाग में व्यापक तबादले
अधीक्षण भू-वैज्ञानिक धर्मेंद्र शर्मा को लगाया अतिरिक्त निदेशक,कोटा
अधीक्षण भू-वैज्ञानिक अनिल कुमार वर्मा को अतिरिक्त निदेशक,भू-विज्ञान,उदयपुर
रामकिशोर मारूका को अधीक्षण,भू-वैज्ञानिक बीकानेर
भंवराराम चौधरी-अधीक्षण,भूवैज्ञानिक,कोटा
सैयद इरशाद अली-अधीक्षण,भूवैज्ञानिक,जैसलमेर
जीएस शेखावत-अधीक्षण,वैज्ञानिक,कोटा
संजय दुबे-अधीक्षण,भू-वैज्ञानिक,अजमेर
त्रिलोक शंकर शर्मा-अधीक्षण,वैज्ञानिक,उदयपुर
हरसुखराम बिश्नोई-खनिज अभियंता,अजमेर
जगदीश चंद्र मेरावत-खनिज अभियंता,कोटा
ललिता बाछरा-खनिज अभियंता,राजसमंद-2
रामलाल सिंह-खनिज अभियंता,श्रीगंगानगर
मुकेश चंद्र मंगल-खनिज अभियंता,धौलपुर
रामनिवास मंगल-खनिज अभियंता,बीकानेर

खान विभाग के 2 अधिकारी APO,एक का पदस्थापन
अतिरिक्त निदेशक एनके कोठारी को किया APO
सहायक खनिज अभियंता प्रकाश माली को किया APO
अतिरिक्त निदेशक RKनलवाया को उदयपुर मुख्यालय में किया पदस्थापित

जयपुर
खान विभाग में व्यापक तबादले
आरिफ मोहम्मद शेख-AME,उदयपुर नियुक्त
SNडोडिया-अतिरिक्त निदेशक,भू-विज्ञान,उदयपुर
जयप्रकाश गोदारा-सहायक खनिज अभियंता,सतर्कता,मकराना

Join Whatsapp 26