लकड़ी के गोदाम में लगी आग, दो दमकलों ने मिलकर पाया काबू

लकड़ी के गोदाम में लगी आग, दो दमकलों ने मिलकर पाया काबू

बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक लकड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने से आस पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार नोखा के सदर बाजार में स्थित लकड़ी के गोदाम में आग लग गई थी। अचानक गोदाम से उठ रहे धुंए को देखकर आस पास के दुकानदारों ने गोदाम के मालिक को फोन कर जानकारी दी। जानकारी मिलते ही मालिक मौके पर पहुंचकर दमकल को फोन किया। आग की सूचना मिलते ही दमकल तुरंत मौके के लिए रवाना हो गई लेकिन संकरी गली होने के कारण छोटी दमकल का प्रयोग किया गया। पालिका की दो दमकल ने मिलकर आग पर काबू किया।

Join Whatsapp 26