भारत में कब तक रहेगा कोरोना ?, जानिए एक्सपर्ट की राय

भारत में कब तक रहेगा कोरोना ?, जानिए एक्सपर्ट की राय

अमेरिका की मैरीलैंड यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल Upper Chesapeake Health में संक्रामक रोग विभाग के प्रमुख और कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर फहीम यूनुस ने महामारी को लेकर चेतावनी दी है. फहीम ने ट्वीट करके कोरोना वायरस के बारे में कई जानकारियां शेयर की हैं.संक्रामक रोगों के एक्सपर्ट फहीम यूनुस ने ट्विटर पर लिखा- ‘प्यारे लोग, सच स्वीकार करें, यह गलत उम्मीद से बेहतर होता है. मैं सहानुभूति के साथ कोविड से जुड़ी सच्चाई शेयर करने की कोशिश करता हूं ताकि हम सब योजना बना सकें, तैयारी कर सकें और एक-दूसरे की मदद कर पाएं.’फहीम यूनुस ने कहा कि उनका इरादा सिर्फ मानवजाति की मदद करना है और वे लाइक, रिट्वीट वगैरह में अधिक रुचि नहीं रखते. उन्होंने लिखा- कोविड खत्म होने के बाद आप मुझे यहां (ट्विटर पर) सक्रिय नहीं देखेंगे.डॉक्टर फहीम यूनुस ने अगले ट्वीट में लिखा- ‘क्यों कोविड महामारी 2 साल से अधिक रह सकती है? – 6 महीने पहले ही बीत चुके हैं. वैक्सीन अभी एक साल दूर है. वैक्सीन बांटने में एक साल का वक्त लगता है. हर्ड इम्युनिटी काफी दूर है. महामारी की रफ्तार बढ़ रही है. सबसे बेहतर स्थिति में 2 साल लगेंगे. इसी हिसाब से योजना बनाई जानी चाहिए.’फहीम यूनुस ने कोरोना के मामलों को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि अमेरिका में 25 लाख केस हो चुके हैं और देश की प्रमुख स्वास्थ्य संस्था सीडीसी का मानना है कि अमेरिका में असल केस की संख्या 10 गुनी हो सकती है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका से 15 गुना कम टेस्ट (प्रति 10 लाख लोगों पर) किए हैं, लेकिन वहां 2 लाख केस हो चुके हैं. कल्पना करें कि पाकिस्तान में असल संख्या कितनी होगी.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |