
अब रोडवेज की बसें अजमेर से गुरुग्राम, भिवानी और बस्सी के लिए भी चलेगी






अजमेर। राजस्थान पथ परिवहन निगम की अन्तर्राज्यीय बस सेवा भी 29 जून से शुरू होगी। इसके तहत अब अजमेर से हरियाणा के भिवानी और गुरूग्राम तक बसों का संचालन होगा। इसी प्रकार अजमेर से बस्सी, मसूदा और कोटा के लिए बसों की संख्या में इजाफा किया गया है।
कोरोना संक्रमण के चलते 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के बाद से लॉकडाउन जारी है। इसके कारण बसों का संचालन बंद कर दिया गया था। रोडवेज प्रशासन ने 3, 11 और 22 जून से बसों का संचालन शुरू किया। इसी क्रम में अब 29 जून से अन्तर्राज्यीय बस सेवा भी प्रारंभ होगी। इससे रोडवेज की आय में इजाफा होगा और यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। बस में यात्रा करने के लिए यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर 5 प्रतिशत कैश बैक दिया जाएगा। बसों में चढऩे से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रेनिंग आवश्यक रूप से की जाएगी।
बसों का यह रहेगा समय
रोडवेज बस स्टैण्ड से 29 जून को सुबह 7 बजे भिवानी के लिए बस रवाना होकर किशनगढ़, जयपुर, कोटपूतली होते हुए शाम को 4.15 बजे भिवानी पहुंचेगी। यही बस सुबह 6.20 पर भिवानी से रवाना होकर शाम को 4 बजे अजमेर पहुंचेगी। अजमेर से रात्रि 10.15 बजे गुरुग्राम के लिए बस रवाना होकर किशनगढ़, जयपुर और कोटपुतली होते हुए सुबह 5 बजे गुरुग्राम पहुंचेगी। यह बस शाम को 4.45 बजे गुरुग्राम से रवाना होकर रात्रि 11.30 बजे अजमेर पहुंचेगी।
इसी प्रकार अजयमेरू डिपो की अजमेर से 4.20 बजे बस्सी के लिए रवाना होकर 6 बजे बस्सी पहुंचेगी। रात्रि विश्राम के बाद सुबह 7 बजे से बस्सी से रवाना होकर 8.30 बजे अजमेर पहुंचेगी। अजमेर से 6.15 बजे लाडपुरा वाया गोविन्दगढ़ रवाना होकर 8.15 बजे पहुंचेगी। सुबह 6 बजे लाडपुरा से रवाना होकर 7.35 बजे अजमेर पहुंचेगी। अजमेर से शाम को 4.45 बजे मसूदा के लिए रवाना होकर 6.45 बजे मसूदा पहुंचेगी। मसूदा से सुबह 8.45 बजे रवाना होकर 10.45 अजमेर पहुंचेगी। अजमेर से शाम 6 बजे बस रवाना होकर नसीराबाद सराना, गोयला, सरवाड़, केकड़ी, गुलगांव, सावर, देवली और बूंदी होते हुए रात्रि 11.30 कोटा पहुंचेगी। यही बस कोटा से सुबह 10.05 बजे रवाना होकर 3.35 बजे अजमेर पहुंचेगी। अजमेर से सुबह 8.40 बजे अजमेर से रवाना होकर 2.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। यही बस शाम को 4.45 बजे कोटा से रवाना होकर 10.20 अजमेर पहुंचेगी।


