
अब ये आएं पॉजिटिव,अभी 8,कुल 288






बीकानेर। शहर में कोरोना मीटर अब तेज गति से बढ़ता ही जा रहा है। दिन व देर रात आई रिपोर्ट में कुल 44 पॉजिटिव नये मामले आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार केजी काम्पलेक्स निवासी 37 वर्षीय,सेटेलाईट अस्पताल निवासी 54 पुरूष,सर्वोदय बस्ती निवासी 25 वर्षीय पुरूष,पुरानी गिन्नाणी निवासी 33 वर्षीय पुरूष,चौतीना कुंआ 27 वर्षीय पुरूष,छबीली घाटी निवासी 76 पुरूष,33 वर्षीय पुरूष हंथेरो का निवासी है ।


