आरएसवी ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स में मीट द कॉर्पोरेट ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

आरएसवी ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स में मीट द कॉर्पोरेट ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

बीकानेर। आरएसवी गु्रप ऑफ़ स्कूल्स द्वारा विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट जगत की अपेक्षाओं से रूबरू कराने हेतु ऑनलाइन कार्यशाला मीट द कॉर्पोरेट का आयोजन किया जिसमे जोधपुर के शिक्षाविद डॉ. अभिषेक सोनी, कल्पतरु इंफ्रास्ट्रक्चर के सह प्रबंधक भुवनेश पारीक और नवरत्न कम्पनी कोल इण्डिया लिमिटेड के उप प्रबन्धक पवन डूकिया ने विद्यार्थियों को संबोधित किया. शिक्षाविद डॉ. सोनी ने कहा कि विद्यार्थी की असली परिक्षा फील्ड में होती है। अत: सैद्धांतिक और प्रायोगिक ज्ञान का सम्मिश्रण अत्यावश्यक है. सोनी ने सिलेबस निर्माण की बारीकियों, शिक्षा और कॉर्पोरेट समन्वय, करिकुलम विकास आदि पर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की. कोल इण्डिया लिमिटेड के मानव संसाधन प्रबन्धक पवन डूकिया ने सरकारी तंत्र की जानकारी देते हुए कहा कि परफोर्मेंस दिए बिना नौकरी करना मुश्किल है. उन्होंने ऑन द जॉब ट्रेनिंग, बैलेंस्ड स्कोर कार्ड और आधुनिक मानव संसाधन सिद्धांतों की विवेचना प्रस्तुत की. कल्पतरु इंफ्रास्ट्रक्चर के सह प्रबंधक भुवनेश पारीक ने कहा कि परिणाम दिए बिना एफर्ट करना बेकार है अत: प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी स्किल्स को ग्रूम करना चाहिए. पारीक ने प्रबंध के आधुनिक सिद्धांतों में मानवीय व्यवहार तथा सम्प्रेषण के महत्व को समझाया. कार्यक्रम के प्रारम्भ में आरएसवी ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने कोरोना के कारण संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था विषय पर प्रस्तुतीकरण देते हुए कहा कि वर्तमान में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट और उनके ज़रिये होने वाली मार्केटिंग विशेष रूप से महत्वपूर्ण हो जायेगी। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. पुनीत चोपड़ा ने आरएसवी गु्रप ऑफ़ स्कूल्स के विजऩ और मिशन को समझाया तथा अतिथियों का स्वागत किया. नीरज श्रीवास्तव ने आभार ज्ञापित किया.

Join Whatsapp 26