
आज आएं सारे पॉजिटिव इस बैंक के कर्मचारी






बीकानेर। बीकानेर में अभी अभी आई रिपोर्ट ने शहरवासियों की चिंताओं को ओर बढ़ा दी है। अब आ रही रिपोर्टों में युवाओं की संख्या बढ़ती है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार आज आई रिपोर्ट में तीन महिलाएं और नौ पुरूष है। ये सभी 24 से 39 वर्ष की आयु वर्ग के है। उन्होंने बताया कि ये सभी स्टेशन रोड के रानीबाजार स्थित एक्सिस बैंक के ही कर्मचारी ही है।


